Tuesday, July 14, 2009

एक आदमी दूध पीते हूए मरता है. कैसे क्या? क्योंकी भैस निचे बैठती है.

चुटकुला

Wife: Suniye g aap ka dost galat larki se shaadi kar raha hai.aap usse rokte kyon nahi?
Husband: Main kyon rokon? us ne mujhe roka tha kiya

क्या कहना


Gham ne hasne na diya ghum ne rune na diya,

Kisi uljan ne koi faisla hone na diya,

Runa chaha jab bhi sitaro ne tasli dedi,

Sona chaha to teri yaad ne sone na diya

Wednesday, July 1, 2009

सरदार

एक सरदारजी टॅक्सीमें घरसे हवाई अड्डेके लिए निकला था. जाते जाते एक जगह बिचमेंही ड्रायव्हरने टॅक्सी रोक दी.सरदारजी - क्या हूवा?ड्रायव्हर - साब हम अब आगे नही जा सकते ... क्योंकी पेट्रोल खतम हो गया है..सरदारजी - कोई बात नही ... टॅक्सी पिछे घर वापस लो..

चुटकुले मजेदार

टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।"निशु, "सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।"

मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "डैडी, "कोलम्बस ने की थी"मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?"

एक छोटा बच्‍चा दुसरे बच्‍चे से, अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा?दुसरे बच्‍चे ने जवाब दिया, "बिजली का बिल बढ जाएगा।"

टीचर (मिन्नी से), "आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?"मिन्नी, "सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।"

"पत्नी: मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है? पति: आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली । किताब का नाम था, 'सपनो का मतलब' ।

नया सिपाही (इंस्पैक्टर से), "सर ये बिलकुल गलत है कि मैं उस चोर से डर गया था।"इंस्पैक्टर, "तो तुम उस गाडी के पिछे क्यों छिपे थे?"नया सिपाही, "जी वह तो मैं कुत्ता देख कर छिपा था ।

"मैनेजर ने आने वाले से पूछा, " क्या तुम्हें पता नही कि आज्ञा के बिना अन्दर आना मना है।"आने वाला, "जनाब मैं आज्ञा लेने के लिए ही अन्दर आया हूं।"

अध्यापक," बाबर भारत मे कब आया?"बंटी, "पता नही सर।"अध्यापक, " बोर्ड पर नही देख सकते, नाम के साथ ही लिखा है।"बंटी, मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।"

एक बहानेबाज कर्मचारी का दादा उस के दफ़तर में जा कर उस के बाँस से बोला, " इस दफ़तर मे सुनिल नाम का व्यक्ति कार्य करता है, मुझे उस से मिलना है, वह मेरा पोता है।"बाँस ने मुस्करा कर कहा, " मुझे अफ़सोस है, आप देर से आए है, वह आप के आर्थी को कंधा देने के लिए छुट्टी लेकर जा चुका है।"

सेठानी (नौकरानी से), "क्यों महारानी जी आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी?"नौकरानी, "सेठानी जी मै सीढियों से गिर गई थी।"सेठानी, "तो क्या उठने मे इतनी देर लगती है।"